सिंड्रेला को मिली जादुई फ्रॉक
Maya Wati
फूल नगर में एक सिंड्रेला नाम की एक लड़की रहती थी। सिंड्रेला के माता-पिता की मृत्यु उसके बचपन में ही हो गई थी। जिसके बाद सिंड्रेला अपनी नानी के साथ रहने लगी। सिंड्रेला की नानी के पास इतने पैसे नहीं थे की वो उसे अच्छे कपड़े और खिलोने लाकर दे सके। सिंड्रेला को हमेशा से ही एक लाल फ्रॉक खरीदने का सपना था लेकिन उसकी नानी बस इतना ही कमा पाती थी जिससे उन्हे रोज़ का भोजन मिल जाया करे। ये सब देखकर सिंड्रेला कभी अपनी नानी को इस बात के लिए परेशान नहीं करती थी।एक दिन सिंड्रेला ने रात के खाने के समय अपनी नानी से बोला की वो अपने छोटी उम्र के बच्चो को टूशन पढ़ाना चाहती है जिससे घर में मैं भी आपकी मदद कर सकू।