लंबी जद्दोजहद के बाद किरतपुर-मनाली फोरलेन
mrbharat Kumar
लंबी जद्दोजहद के बाद किरतपुर-मनाली फोरलेन परियोजना के तहत पंडोह-टकोली बाईपास का बंद पड़ा कार्य 4 नवंबर यानी सोमवार से शुरू होगा। सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इस परियोजना का कार्य करीब छह महीने से ठप था। अब सोमवार से डयोड और खोतीनाला टनल का काम भी रफ्तार पकड़ेगा। प्रोजेक्ट का काम मार्च 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। ठेकेदारों व कंपनी प्रबंधन के बीच बकाया राशि को लेकर काम बंद पड़ा था। Mrbharatstory