iPhone 16 Battery Problem
kumar kumar488
iPhone 16 Battery Problem: iPhone 16 एप्पल यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है. आईफोन 16 के बाद एप्पल ने अपने यूजर्स के लिए iOS 18.1 अपडेट भी रोल आउट कर दिया था. हालांकि, इस नए अपडेट के बाद iPhone 16 यूजर्स को बैटरी की काफी दिक्कत आ रही है. रेडिट,Apple Support Communities और MacRumors फोरम पर यूजर्स ने शिकायत की है कि iPhone 16 और iPhone 16 Pro मॉडल में बैटरी ड्रेन की सबसे ज्यादा समस्या आ रही है.