ब्रह्मकमल 12 साल में खिलता
Amit Kumar Nishad
लखेश्वर यादव/जांजगीर चांपा. जिला मुख्यालय जांजगीर से लगे ग्राम खोखरा में थवाईत परिवार के यहां घर के आंगन में ब्रह्म कमल का फूल खिला है. यह ब्रह्म कमल का पौधा मनोज थवाईत द्वारा 18 साल पहले गमले में लगाया गया था. जिसमे 12 साल बाद फूल खिलना शुरू होता है और हर साल 7-8 ब्रह्म कमल खिलते हैं. खोखरा में मनोज थवाईत के यहां रविवार की रात ब्रह्म कमल खिला है. ऐसी मान्यता है कि जहां यह ब्रह्म कमल खिलता है उस जगह को पवित्रता और शुभ माना गया है. इससे घर में सुख शांति समृद्धि और मां लक्ष्मी का निवास रहता है.