Laalchi bander
jyotiba Singh
एक पेड़ पर एक बंदर रहता था। एक दिन उसे पेड़ के नीचे खाने का एक मिट्टी का घड़ा मिला, जिसमें गुड़ भरा था। बंदर ने गुड़ का स्वाद चखा और बहुत खुश हुआ। लेकिन उसने सोचा कि अगर मैं इसे बचाकर रखूं, तो बाद में और मजा आएगा। उसने हाथ घड़े में डालकर ढेर सारा गुड़ पकड़ लिया, लेकिन लालच में अपना हाथ बाहर नहीं निकाल पाया। जितना खींचता, हाथ अटका रहता। उसे समझ नहीं आया कि अगर वह थोड़ा गुड़ छोड़ देता, तो उसका हाथ बाहर निकल सकता था। आखिरकार, लालच के कारण उसे गुड़ भी नहीं मिला।