Create AI Video
Create AI Video

लगातार तीसरी बार सरकार

PRADEEEP KUMAR
2024-10-09 00:23:35
हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत से कई ट्रेंड टूट गए हैं. सूबे के चुनावी इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जूब किसी दल को लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का जनादेश मिला है. ट्रेंड टूटने की इस होड़ में एक ट्रेंड ऐसा भी है जो जस का तस बरकरार रहा.हरियाणा की जनता ने बीजेपी को लगातार तीसरी बार सत्ता की कमान सौंप दी है. बीजेपी को 90 सदस्यों वाली हरियाणा विधानसभा में 48 सीटों पर जीत के साथ लगातार तीसरी बार सत्ता मिली है. वहीं, विपक्षी कांग्रेस का विजय रथ 37 सीटों पर ही रुक गया है. जनता ने सत्ता की चाबी रखने का दावा करते रहे दुष्यंत चौटाला की पार्टी को सिरे से नकार दिया है.

Related Videos