अँधेरे में किसी ने पुकारा...
Atharva_rreh
राहुल रात में जंगल के रास्ते से घर लौट रहा था। अचानक, उसे पीछे से किसी के कदमों की आवाज़ आई। जब उसने मुड़कर देखा, तो कोई नहीं था। वह तेजी से चलने लगा, पर आवाज़ और तेज़ होती गई। डर के मारे दौड़ पड़ा। घर पहुँचकर दरवाज़ा बंद किया, तभी खिड़की पर किसी का साया दिखा। पर जब देखा, तो वहाँ कोई नहीं था।