Create AI Video
Create AI Video

रोहतक से दिल्ली जा रही रेल गाड़ी में बिस्फोट

mrabhishekji71
2024-10-29 01:30:16
विस्फोट की वजह से एक बोगी में आग लग गई, जिससे चार यात्री गंभीर रुप से झुलस गए हैं। हादसे के बाद घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पाकर रेलवे पुलिस व स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। रेलवे और पुलिस की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। शुरुआती जांच में पता चला है कि कोई व्यक्ति गंधक-पोटाश लेकर जा रहा था और उससे ही विस्फोट हुआ है। बताया जा रहा है कि दिल्ली से भी एक टीम मौके पर पहुंची और इस बारे में पूछताछ की। इसके अलावा एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थलका निरीक्षण किया और मौके से जरुरी तथ्यजुटाए।

Related Videos