लेबनान Israel के हमले में इस खतरनाक Weapon का हुआ इस्तेमाल
Vishal Pardhi
गाजा से सटा इजरायल का एक इलाका...जहां पूरी रात उत्सव का माहौल था...वहां सुबह होते-होते एक ऐसा दृश्य दिखा...जिसकी कल्पना ना तो इजरायल ने की थी..और ना ही दुनिया ने...लेकिन, साल भर बाद सबसे बड़ा सवाल ये है कि...इजरायल रुकेगा या और तेजी से हमले करेगा...इजरायल जिन जगहों पर हमले कर रहा है..वहां फिर से शांति बहाली होगी...या सबसे बड़ा हमला अभी बाकी है? शुरुआत करते हैं- बेरुत से, जहां फिर एक बार इजरायल ने जमकर बमबारी की है... ये रिपोर्ट देखिए.