8 अरब सालों से अंतरिक्ष में घूम रहा था ये सिग्नल
IRSHAD ALAM
वैज्ञानिकों के अनुसार, पृथ्वी पर स्पेस से ऐसा सिग्नल पहुंचा है, जो 8 अरब सालों से अंतरिक्ष के चक्कर लगा था. आखिर क्या है यह है सिग्नल और क्या है इसका मकसद.नासा ने हाल ही में बताया था कि 720 फुट विशाल एस्टेरॉयड 2024 ON धरती से गुजरेगा. इसके बाद से कयास लगने लगे थे कि 15 सितंबर को धरती का विनाश हो जाएगा, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. अब अर्थ डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक ऐसी खोज सामने आई है, जिसने खगोलशास्त्रियों को हिलाकर रख दिया है. 8 अरब सालों तक अंतरिक्ष की यात्रा करने के बाद रेडियो तरंगों का एक रहस्यमय और शक्तिशाली सिग्नल पृथ्वी पर पहुंचा है