Rajiv Gandhi | May 21 marks 33rd death anniversary of India’s former PM
Hankhrai Brahma
21 मई, 1991 को ली गई इस तस्वीर में, तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री राजीव गांधी (दाएं) का स्वागत किया जा रहा है, जब वे तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में एक आत्मघाती हमलावर द्वारा मारे जाने से कुछ क्षण पहले चुनाव अभियान के दौरान भाषण देने के लिए पहुंचे थे। | फोटो साभार: एएफपी21 मई को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि है। 1984 से 1989 के बीच प्रधानमंत्री रहे राजीव गांधी की 1991 में चुनाव प्रचार के दौरान तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में LTTE कार्यकर्ताओं ने हत्या कर दी थी।