यूपी में शुरू हो गया स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य
Vijay Kumar_hcqi
बिजली चोरी को रोकने व बिजली की खपत कम करने व उपभोक्ताओं को बिजली बिल की समस्या से निजात दिलाने को लेकर पावर कारपोरेशन तैयारी कर रहा है। स्मार्ट मीटर से बिजली चोरी का भी पता चल सकेगा। उपकेंद्रों के फीडर के साथ ट्रांसफार्मरों पर भी स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। साथ ही घरों और दुकानों में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे, जिससे उपभोक्ता एक-एक यूनिट का हिसाब रख सकेगा।चार लाख 25 हजार उपभोक्ताओं के लिए 41 विद्युत उपकेंद्र संचालित हैं। यह इनकमिंग व आउटगोइंग मिलकर 231 फीडर हैं। पावर कारपोरेशन ने विद्युत उपकेंद्र के फीडर पर स्मार्ट मीटर लगाए जाने का काम शुरू कर दिया गया है।