यह एक छोटे से प्यार की कहानी है।
Shahnawaz hussain
राहुल और प्रिया की मुलाकात कॉलेज में हुई थी। दोनों एक ही क्लास में थे, लेकिन पहले कभी ज्यादा बातचीत नहीं हुई थी। एक दिन अचानक बारिश होने लगी। प्रिया बारिश से बचने के लिए कॉलेज के बाहर खड़ी थी, जब राहुल छतरी लेकर उसके पास आया और बोला, क्या तुम्हें घर तक छोड़ दूँ?प्रिया ने मुस्कराते हुए हामी भर दी। दोनों साथ-साथ चलते रहे, बारिश की बूंदों के बीच छतरी तले। राह चलते राहुल ने प्रिया से उसकी पसंद-नापसंद पूछी, और धीरे-धीरे उनकी बातचीत गहरी होती गई।कुछ दिनों बाद, राहुल ने हिम्मत जुटाकर प्रिया से कहा, मैं तुमसे कुछ कहना चाहता हूँ। प्रिया ने उत्सुकता से पूछा, क्या? राहुल