बांके बिहारी के दर्शन का बदल गया समय,
Rakesh Kumar_wwiz
होली के अगले दिन से अब सुबह 1 घंटे पहले 7.45 पर दर्शन के लिए कपाट खुलेंगे और फिर दोपहर को एक. मथुराः उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के वृंदावन में स्थित ठाकुर बांके बिहारीजी के दर्शन समय में अब बदलाव हो गया है. होली के अगले दिन से अब सुबह 1 घंटे पहले 7.45 पर दर्शन के लिए कपाट खुलेंगे और फिर दोपहर को एक घंटे पहले मंदिर के पट बंद हो जाएंगे. वहीं शाम को एक घंटे देरी से पट खुलेंगे और फिर रात को साढ़े नौ बजे मंदिर के पट दर्शन के लिए बंद होंगे.