Create AI Video
Create AI Video

तमिल स्टार विजय की पहली रैली:

Daleep Kalway
2024-10-29 00:38:52
कहा- DMK स्वार्थी परिवार की पार्टी, ये राजनीति में आए नए लोगों पर भगवा पोतने की कोशिश करते हैंतमिल एक्टर और तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) पार्टी के प्रमुख थलपति विजय ने रविवार को पार्टी के पहले सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने विल्लुपुरम में कहा कि तमिलनाडु में बदलाव की जरूरत है। भाजपा TVK की वैचारिक प्रतिद्वंद्वी है, जबकि DMK राजनीतिक विरोधी।उन्होंने DMK का नाम लिए बिना इसे स्वार्थी परिवार की पार्टी बताया। उन्होंने कहा- एक फैमिली अंडरग्राउंड डीलिंग के जरिए लोगों को लूट रही है। यह ग्रुप राजनीति में आने वाले हर नए शख्स पर भगवा पोतने की कोशिश करता है।

Related Videos