Create AI Video
Create AI Video

कौन है लॉरेंस बिश्नोई

A P_knjb
2024-10-27 19:11:34
लॉरेंस बिश्नोई का जन्म 1992 में पंजाब के फिरोजपुर जिले के अबोहर ब्लॉक के दोतारांवाली गांव में हुआ था। एक पुलिसवाले के घर में जन्में लॉरेंस ने कॉलेज के वक्त से ही अलग रास्ता अपना लिया था। उसने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई अबोहर में पूरी की और फिर कॉलेज के लिए साल 2010 में चंडीगढ़ चला गया। सेक्टर 10 के डीएवी कॉलेज में पड़ने के दौरान से ही वह छात्र राजनीति में एक्टिव था। साल 2011-12 के दौरान लॉरेंस पंजाब विश्वविद्यालय के छात्र संगठन (SOPU) का अध्यक्ष भी रह चुका है।

Related Videos