किस पाप के कारण स्त्री समय से पहले ही विधवाजाती है
Brijesh kumar Gautam
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे चैनल बुद्धा आनंद में। भगवान विष्णु और माँ लक्ष्मी क्षीर सागर में शेष नाग की शैय्या पर बैठे हुए थे। तब माता लक्ष्मी के मन में जिज्ञासा हुई और उन्होंने भगवान श्री विष्णु से प्रश्न किया हे प्रभु किस कारण से एक स्त्री समय से पहले विधवा होती है? ऐसा वह कौन सा पाप है?जो एक पति व्रता नारी को भी विधवा बना डालता है। क्या स्त्री के विधवा होने के संकेत पहले से मिलते हैं तथा स्त्री का वह कौन सा अंग है जिससे यह पता चलता है कि स्त्री विधवा होगी या नहीं? इस प्रकार से प्रश्न पूछने पर भगवान विष्णु कहते हैं, हे प्रिय, तुमने उचित ही प्रश्न किया है?