PO हो तो ऐसा: ₹106 पर आया था और अब ₹820 के पार
Upendra Kumar_bbmu
स्मॉल-कैप एसएमई स्टॉक टीएसी इन्फोसेक के शेयर (Tac Infosec) आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 5% तक चढ़कर 820.80 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। टीएसी इन्फोसेक के शेयर की कीमत आईपीओ इश्यू प्राइस 106 रुपये के मुकाबले 650 फीसदी से ज्यादा बढ़ी है। Infosec शेयर की कीमत 5 अप्रैल'2024 को NSE SME पर लिस्टेड की गई थी। बता दें कि शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक विजय केडिया के पास कंपनी के 11 लाख से अधिक शेयर हैं।