Create AI Video
Create AI Video

थालापति विजय ने दी ललकार तो DMK ने भी दिया जवाब

N.V Pandit
2024-10-29 00:23:57
तमिल फिल्मों के सुपरस्टार थालापति विजय ने ‘तमिझागा वेत्री कषगम’ (टीवीके) पार्टी को लॉन्च कर के राजनीति में एंट्री कर ली है। रविवार को सार्वजनिक विजय ने एक राजनीतिक सभा का आयोजन किया जिसमें बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी पहुंचे। राजनीतिक रैली में थालापति विजय ने तमिलनाडु में सत्तारूढ़ डीएमके पार्टी पर भी निशाना साधा है। इसके अलावा विजय ने कहा कि देश को धार्मिक आधार पर बांटने वाली ताकतें और भ्रष्ट लोग उनकी पार्टी के दुश्मन हैं। वहीं, अब डीएमके पार्टी ने भी अभिनेता से राजनेता बने विजय पर निशाना साधा है।

Related Videos