जूनियर इंजीनियर के घर से मिला नोटों का ढेर .
chandrasekharmahapatra2
ओडिशा के रायगढ़ जिले में सतर्कता विभाग की टीम ने एक जूनियर इंजीनियर के घर पर छापामारी की है। यहां टीम को लाखों रुपये और सोने के गहने बरामद हुए हैं। दरअसल आरोपी जेई पूर्ण चंद्र चौधरी को ग्रामीण शख्स से 25 हजार रुपये की घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था। चौधरी के रायगढ़ में 4 टिकिरी में 1 भुवनेश्वर और कटक में प्लाट भी है।जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। घूस लेते समय सतर्कता विभाग के अधिकारियों को देख बेहोश हो जाने वाले रायगड़ा जिला काशीपुर प्रखंड जूनियर इंजीनियर पूर्ण चन्द्र चौधरी के घर से 14 लाख 81 हजार 300 रुपया जब्त किया गया है।केवल इतना ही नहीं उनके घर से 30 भरी सोने के गहने भी मिले हैं।