हिंदी न्यूज़ 25 सितंबर2024 जम्मू-कश्मीर के लोगों क
Nagendar Kumar_nswi
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़), Hindi Samachar (हिंदी समाचार) 25 सितंबर 2024 LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज भारत में एक और चुनौती है, जिस पर सिर्फ भाजपा ही बात करती है। हमारे देश में खेत का साइज भी लगातार कम हो रहा है। जैसे-जैसे परिवार बढ़ता है जमीन के टुकड़े होते हैं, जमीनें बट जाती हैं... आबादी बढ़ रही है लेकिन खेत छोटे हो रहे हैं... खेती से जुड़े अर्थशास्त्री भी मानते हैं खेती के साथ-साथ कमाई के दूसरे जरिए भी होने चाहिए