40 दिन का अवकाश
FB_reva8635
आप अप्रैल माह मे कराये गए ब्रिज पाठ्यक्रम को फिर से दोहरा भी सकते हैँ।अपनी लिखावट को सुधार सकते हैँ, साथ ही पठन कौशल को विकसित कर सकते हैँ।मेरा आशय यह कहने का बिलकुल भी नहीं हैँ कि आप पूरा समय पढ़ाई ही करें।इन अवकाश के दिनों मे आप समय का संतुलित प्रयोग करें। जिसमे नई विधा को सीख सकते हैँ, नई जगह घूम सकते हैँ, अपने नानी या दादी के घर जा सकते हैँ,अपने रिश्तेदारों के घर जा सकते हैँ,किसी प्रसिद्ध जगह को देख कर आ सकते हैँ।इस अवकाश का इस्तेमाल अपने स्वयं के विकास के लिए कीजिये और तरो ताज़ा हो कर नई ऊर्जा के साथ नई चुनौती का सामना करने के लिए विद्यालय मे प्रवेश कीजिये।