केजरीवाल कि अग्नि परीक्षा ,छोडेंगे मुख्यमंत्री पद
Ml Dangi
दिल्ली के कथित शराब घोटाले मे ईडी और सीबीआई जाँच का सामना कर रहे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधान सभा चुनाव से पहले विपक्ष को इस्तीफे के गुगली फेककर चोका दिया हे।उन्होने कहा की अग्नि परीक्षा के लिये दो दिन बाद वह मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे।बता दे की सुप्रिम कोर्ट के आदेश के बाद जमानत पर छुटे केजरीवाल ने आप कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि मे जनता की अदालत मे यह पुछने आया हू कि आप केजरीवाल को इमानदार मानते हो या गुनाह गार।जब तक जनता फेसला नही सुना देती मे मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नही बेठूनगा।