रात में लगी आग से किराणा की दुकान स्वाह
Chunil Choudhary
वस्त्रनगरी बालोतरा में शनिवार रात एक दुकान में लगी आग ने व्यापारी को लाखों का नुकसान दे दिया। व्यापारी किराणे की दुकान बंद कर घर गया था शनिवार रात करीब चार बजे लोगों ने सूचना दी की दुकान में धुआं उठ रहा है। इस पर वह परिवार सहित दौड़ा-दौड़ा दुकान पहुंचा लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया और सामान जल गया।लाखों का नुकसानबालोतरा नगर के समदड़ी रोड स्थित किराना की दुकान में शनिवार देर रात आग लगने से लाखों रुपए कीमत सामान जलकर राख हो गया। कई घंटे प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस पर रहवासी लोगों ने राहत महसूस की।