BPSC 4.0 के लिए उपयोगी
D K S Dudhara
1. पृथ्वी पर उगाई जाने वाली पहली सब्जी कौन सी है? आपका ऑप्शन है ।(A) करेला(B) लौकी(C) पालक(D) आलूसही जवाब है – ऑप्शन (D) आलू2. वीवो कंपनी किस देश की है? आपका ऑप्शन है ।(A) भारत(B) जापान(C) अमेरिका(D) चीनसही जवाब है – ऑप्शन (D) चीन3. गरीबों की गाय किसे कहा जाता है? आपका ऑप्शन है ।(A) भैंस(B) बकरी(C) ऊंट(D) शेरसही जवाब है – ऑप्शन (B) बकरी4. सूर्य की किरणों से हमें कौन सा विटामिन मिलता है? आपका ऑप्शन है ।(A) विटामिन A(B) विटामिन B(C) विटामिन C(D) विटामिन Dसही जवाब है – ऑप्शन (D) विटामिन D5. भारत के किस राज्य में हमेशा बारिश होती रहती हैं?(A) केरल(B) कर्नाटक(C) मेघालय(D) चेरापूंजीउतर C) मेघालय