पढ़ें 18 मई के मुख्य और ताजा समाचार - लाइव
sasmita panda`
ग्राउंड रिपोर्ट: यूपी की ये सीट सुरक्षित... प्रत्याशी असुरक्षित; उम्मीदवारों की राह में बिछे नाराजगी के कांटेयूपी की इस सीट पर सभी दलों के प्रत्याशी असुरक्षित हैं। भाजपा ने हैट्रिक लगाने के लिए पूरा जोर लगा दिया है। तो सपा सीट पर फिर से परचम फहराने के फेर में हैं। लगातार चार बार दूसरे स्थान पर रही बसपा भी जीत की तलाश में है।बीकानेर के हल्दीराम मूलचंद हार्ट अस्पताल में इको सेंटर के सामने अचानक फॉल सीलिंग गिर गई हालांकि इस हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि एसी प्लांट के कारण पानी का रिसाव होने से यह हादसा हुआ।