इंजिनियर ने लड़के को किया किडनैप
D k O99
अच्छे कपड़े देख पैसे वाले का बेटासमझा, 528 किलोमीटर दूर हिमाचल से पुलिसने छुड़ायाहिमाचल के सोलन स्थित एक मकान में जब पुलिस पहुंची तोकिडनैप हुआ युवक सो रहा था।जयपुर से किडनैप हुए युवक को पुलिस ने एक सप्ताहबाद 528 किलोमीटर दूर सोलन (हिमाचल प्रदेश) सेछुड़वाया। पुलिस ने एक महिला समेत पांच बदमाशोंको गिरफ्तार किया है। किडनैप करने वाली इस गैंग कामास्टरमाइंड सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। उसने ऑयल मिलके बिजनेस में हुए नुकसान की भरपाई के लिए किडनैपका प्लान बनाया था।बदमाशों ने युवक के अच्छे कपड़े देखकर उसे किसी रईसका बेटा समझकर किडनैप किया था। युवक ऑटो रिक्शाड्राइवर का बेटा है।