बापू नगर खेल मैदान की सफाई शीतकालीन सत्र प्रारंभ
Ujjwal singh_dzzt
नमस्कार आज के प्रमुख समाचार इस प्रकार ही की आज दिनांक 27 अक्टूबर 2024 को शीतकालीन सत्र की शुरुआत होने जा रही है , कल खेल मैदान पूरी तरह से जेसीबी द्वारा साफ कराया गया , पिच की सफाई मरम्मत का कार्य इदरीश खा कायमखानी के दिशा निर्देश में हुआ इस कार्य में उनका अच्छा सहयोग किया दिनेश जी और लखन जी ने जो ऑनलाइन कार्य को संभाल रहे थे, शनिवार को सभी क्लब मेंबर ने ग्रुप में सभी का आर्थिक सहयोग लेकर इस कार्य को सम्पन्न कराया सभी भाई साढ़े आठ बजे मैदान में पहुंचे, कप्तान नीरज सुखवाल और उज्ज्वल सिंह कल से इस शीतकालीन सत्र की सिक्का उछाल के प्रारंभ करेंगे ,ये शीतकालीन सत्र होली तक चलेगा