सिवान जिले के कर्नपुरा में स्थित टैगोर पब्लिक
Sunil singh_vnvu
सिवान जिले के कर्नपुरा में स्थित टैगोर पब्लिक स्कूल ने रविंद्र नाथ टैगोर के जयंती पर उनका जयंती समारोह मनाया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि1.कामाख्या नारायण श्रीवास्तव (बीआरपी गोरयाकोठी) 2.तारकनाथ नाथ प्रसाद (संचालक आदर्श ज्ञान केन्द्र बरारी)3.कृष्ण प्रताप द्विवेदी (वारंट आफिसर एयरफोर्स)4.राजीव रंजन तिवारी (शिक्षक संघ के नेता)5.अभिजीत प्रकाश बीपीएससी शिक्षक6.सुनील सिंह पत्रकार ( सच से सच तक) एवं अन्य अतिथि गण उपस्थित है कार्यक्रम टैगोर पब्लिक स्कूल के निदेशक राजेश सर के अध्यक्षता में हुई इस कार्यक्रम में रवींद्रनाथ टैगोर जयंती मनाई गई और बीपीएल कोटा से पढ़ रहा है