आवेदन के बाद भी नहीं मिल रहा माईयांसम्मान योजना
Munshi Marandi
डाड़ी प्रखंड से मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए अब तक 10 हजार 1 सौ 91 आवेदन एप्रुव कर भेज दिया गया है। जबकि 991 आवेदन प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में पेंडिंग पड़े हुए है। प्रखंड के कम्प्यूटर ऑपरेटर अभिषेक पन्ना ने बताया मंईयां सम्मान योजना प्रखंड में जो भी आवेदन आता हैं उसे एप्रुव कर भेज दिया जाता है। आवेदन करने वाली महिलाओं को पैसा क्यों नहीं मिला इसके बारे में वह कुछ नहीं बता सकते। अभिषेक ने बताया प्रखंड में नए इंट्री वाले 991 आवेदन पेंडिंग हैं।