जश्ने ईद मीलादुन्नबी
amberraz Khan
अल्लाह तबारक व तआला के फज़लो करम व नबीए करीम इनायत और आप सभी की दुआओं से जश्ने ईद मीलादुन्नबी के मुबारक मौके पर मुस्लिम वेल्फेयर सर्विस की जानिब से आयोजित नातो-क़ेरत, अज़ान, और तक़रीर का मुक़ाबला और कक्षा 5 वीं, 8 वीं, 10 वीं, और 12 वीं में अव्वल मक़ाम हासिल बच्चों की हौसला अफ़ज़ाई, बुज़ुर्गों व उल्माए किराम के इस्तक़बाल का प्रोग्राम संपन्न हुआ जिसका श्रेय बच्चों व उनके वालिदैन को जाता है जिन्होंने बढ़ चढ़ कर प्रोग्राम में हिस्सा लिया। मुस्लिम वेल्फेयर सर्विस प्रोग्राम की क़ामयाबी के लिए सभी का तहे दिल से शुक्रिया अदा करती है। माली मदद के बजाए आपसे आपके बच्चों की इल्मी तवज्जोह की दरख्वास्त है।