नन्हे दोस्तों चलोआज हम सीखें हिंदी के प्यारे अक्षर
Ravi Khedar
अ से अनार, लाल-लाल प्यारा,आ से आम, मीठा है न्यारा।इ से इमली, खट्टी मजेदार,ई से ईख, मीठी रसधार।उ से उल्लू, रात में जागे,ऊ से ऊन, सर्दी से भागे।ऋ से ॠषि, ज्ञान की गंगा,ए से एक, अकेला ही चंगा।ऐ से ऐनक, आँखों का साथी,ओ से ओखली, दादी की साथी।औ से औरत, प्यारी और दुलारी,अं से अंगूर, मीठी गुच्छकारी।अः से अः, आह भरे दिल,क से कबूतर, उड़ता आसमान में मिल।ख से खरगोश, फुदकता है प्यारा,ग से गमला, हरा-भरा न्यारा।घ से घड़ी, टिक-टिक करती,ङ से ज्ञान, जो हमको सिखाती।च से चम्मच, खाते हम खाना,छ से छाता, बारिश में आना।ज से जहाज, उड़ता है ऊपर,झ से झंडा, लहराए सुंदर।ञ से ज्ञान, बहुत ही महान,