Bala ji mandir
Santosh Kumar_jrge
भारत में प्राचीन मंदिरों और पुराणों का खजाना भरा हुआ है और इसी के साथ यहां की धरती को देवभूमि के तौर पर भी जाना जाता है. हिंदू ध्ार्म में हनुमानजी को जीवंत देवता के रूप में पूजा जाता है और माना जाता है कि जो उनकी श्रृद्धाभाव से पूजा करता है, वह उसे अपनी उपस्थिति का एहसास जरूर कराते हैं. इसी तरह हनुमानजी के इन 15 मंदिरों की भी अनूठी मान्यता है और यहां पूरे साल भक्तों का जमावड़ा लगा रहता है.हनुमान मंदिर, इलाहबाद, उत्तर प्रदेशइलाहबाद किले से सटे हुए इस प्राचीन मंदिर में लेटे हुए हनुमान जी की प्रतिमा है. यह सम्पूर्ण भारत का एकमात्र मंदिर है जिसमें हनुमान जी की लेटी हुई मुद्रा में 20 फीट लम्बी प्रतिमा है. हनुमान जयंती पर यहां पूरे देश से हजारों भक्त दर्शन करने के लिए आते हैं.