चिड़िया और चींटी की कहानी
motiur Rahman
बहुत पुरानी बात है एक जंगल में एक चींटी रहती थी। एक बार चींटी नदी के किनारे पानी पीने गई तभी उसका पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गई। नदी में पानी का बहाव तेज था इसलिए चींटी पानी में बहने लगी। चींटी पानी से निकलने के लिए बहुत प्रयास कर रही थी किंतु बहुत तेज होने के कारण पानी से नहीं निकल पा रही थी। तभी आसमान में उड़ती हुई एक चिड़िया की नजर चींटी पर पड़ी। चिड़िया किसी तरह चींटी को बचाना चाहती थी। तभी चिड़िया को एक युक्ति सूची और वह एक पत्ता तोड़कर अपनी चोंच में दबाकर लाई और चींटी के पास रख दिया। चींटी पत्ते पर बैठ गई और किनारे लग गई।