राजस्थान के दौसा में 8 साल बाद छलका ये बांध
kgfkrishngopalfouzdar_asiu
the kgf nuze me aaj राजस्थान के दौसा जिले में इस बार मानसून की मेहरबानी लगातार बनी हुई है। भारी बारिश के चलते बांध-तालाब लबालब हो गए हैं तो नदियां भी वेग से बहने लगी हैं। खेत पानी से भरे हुए हैं। कुएं भरने से पानी बाहर आने लगा है तो सूखे नलकूप भी अब पानी देने लगे हैं। कई सालों बाद जिले के लोग क्षेत्र में पानी का ऐसा नजारा देखकर खुश हैं। हालांकि, निचले इलाकों में रहने वाले लोग जलभराव की समस्या से जूझ भी रहे हैं। कई गांवों की सड़कों पर पानी जमा होने से आवागमन बाधित हो गया है। फसलें डूबने से किसान चितिंत हैं, लेकिन आगामी फसलों के बढ़िया होने की उम्मीद व पानी की कमी दूर होने की खुशी भी है।