खाचरौद मै बोहरा धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन
Burhanuddin Nagdawala
बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब समाज के दो दिवसीय कार्यक्रम में शामिल होने 25 अप्रैल को अवंतिका एक्सप्रेस से प्रात: 5.50 बजे उज्जैन जिले के खाचरौद आएंगे। अपने आका मौला के लिए समाजजन द्वारा व्यापक पैमाने पर तैयारी की जा रही है।धर्मगुरु यहां पर ईमादी मस्जिद एवं मदरसा का उद्घाटन सहित कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। ईमादी मस्जिद और सैफी मस्जिद में धर्मगुरु के प्रवचन होंगे। धर्म गुरु बोहरा बाखल स्थित शेख मोहम्मद भाई मेमुन के निवास स्थान पर रुकेंगे। नगर में पहली बार पधार रहे 53वें धर्मगुरु के आने की सूचना के बाद से ही बोहरा मस्जिदों में व्यापक पैमाने पर तैयारी की जा रही