रतन टाटा हर भारतीय के दिल में बसे रहेंगे 7 खूबियां
yogak20472
रतन टाटा के जीवन में सात खूबियां रही हैं- लीडरशिप, साहसिक फैसले, समय के साथ चलना, परोपकार और सामाजिक दायित्व, गरिमा, सादगी और देश के लिए समर्पण.1.लीडरशिपपूरी रणनीति के साथ नए प्रोजेक्ट में उतरनाहर स्थिति में टीम का उत्साह बढ़ानाफैसले लेना और उन्हें सही साबित करनानाकामी से घबराना नहीं सबक सीखना2.साहसिक फैसलेरिस्क लेने को हमेशा तत्परनैनो कार प्रोजेक्ट की शुरुआतलैंड रोवर और जगुआर का अधिग्रहणएयर इंडिया को खरीदनाअन्य कई विदेशी कंपनियों का अधिग्रहणरिस्क लिया और टाटा को ग्लोबल बनाया