Create AI Video
Create AI Video

महाकुंभ कब होगा शुरू

AJAY KUMAR MAHANTA
2024-10-09 17:20:57
कुंभ पर्व कब और कहां होगा, इसका निर्धारण ग्रह-राशि के योग से बनता है. महाकुंभ में खासकर सूर्य, चंद्र और बृहस्पति की अहम भूमिका होती है. 2025 में महाकुंभ प्रयागराज (Prayagraj) में होगा.कुंभ पर्व (Kumbh Festival) दुनियाभर का सबसे धार्मिक, पवित्र, सांस्कृतिक और विशाल मेला है, जोकि पूरे 45 दिनों तक चलता है. इसका आयोजन 12 वर्ष के अंतरात में होता है. यह मेला आध्यात्मिक और एकता का प्रतीक है. इस दौरान करोड़ों की संख्या में भक्त पवित्र नदी में आस्था की डुबकी लगाते हैं

Related Videos